सीडीएस बिपिन रावत की जयंती पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया याद

by intelliberindia
 
कोटद्वार  । महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के नेतृत्व में महानगर कांग्रेस कार्यालय, कोटद्वार में भारत के प्रथम रक्षा प्रमुख उत्तराखंड के लाल सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जयंती के अवसर पर उनको याद करते हुए एक श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम जनरल रावत के चित्र पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि जनरल रावत एक विद्वान सैनिक और एक सैन्य सुधारक होने के साथ-साथ, अपनी व्यावसायिकता, सिद्धांतों, दृढ़ विश्वास और निर्णायकता के लिए जाने जाते थे। चार दशकों से अधिक लंबे कैरियर में, जनरल रावत की उपलब्धियां सैन्य और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय थीं।
इस मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के अध्यक्ष संजय मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत, सैनिक प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष बृजपाल सिंह नेगी, सेवादल के महानगर अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, विनीता भारती, भारत सिंह नेगी, भारत सिंह रावत, कमल किशोर बिष्ट, जनक भाटिया, सुनील सेमवाल, विजय माहेश्वरी, राजेंद्र असवाल, सुरेंद्र नेगी, शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल, गणेश नेगी, सुरेंद्र सिंह पुंडीर, दान सिंह रावत, प्रकाश लखेड़ा,  पुष्कर सिंह गोसाई, चंद्रमोहन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

Related Posts