177
जोशीमठ : औली विंटर माउंटेन स्कीइंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप 2024 अल्पाइन स्कीइंग, माउंटेन स्कीइ़ग, एवं स्नोबोटिंग महिला एवं पुरुष वर्ग में देश के विभिन्न राज्यों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। स्कीइंग प्रतियोगिताओं के दौरान श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार बतौर मुख्य अतिथि सम्मलित हुए। प्रतियोगिता में ओवर आल पुरुष वर्ग मे सेना की टीम प्रथम रही तथा महिला वर्ग मे उत्तराखंड की टीम प्रथम स्थान पर रही। इस अवसर पर गणमान्यजन तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।