नंदानगर : शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंदानगर में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ। 11 मार्च 2024 को शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंदानगर (घाट) में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 45 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम छात्रों को देवभूमि उद्यमिता योजना की वेबसाइट पर पंजीकृत किया गया। यह कार्यक्रम उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल अहद की अध्यक्षता में किया जा रहा है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखण्ड में घरेलू उत्पादों से उद्यमिता का विकास करना है इससे स्वरोजगार की संभावनाओं को बढ़ना है। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान,अहमदाबाद के साथ मिलकर उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। स्वागत वक्तव्य में गोपेश्वर से राकेश मैठाणी और पीपल कोटी से जयदीप किशोर एवं कुलदीप नेगी मौजूद रहें। साथ ही नंदानगर के समाज सेवी सुखवीर रौतेला की उपस्थिति रही। महाविद्यालय की नोडल डॉ. दीपा के साथ महाविद्यालय शिक्षाशास्त्र के प्राध्यापक डॉ आशु रौलेट ने अमूल्य योगदान दिया। साथ ही महाविद्यालय की पुस्तकालय प्रभारी प्रतिभा कठैत एवं सभी कर्मचारी गणों के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ ।
शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंदानगर में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
38