32
देहरादून : महानिदेशक नागरिक सुरक्षा उत्तराखंड, देहरादून केवल खुराना के कुशल नेतृत्व,पर्यवेक्षण, दिशा-निर्देश एवं नव नियुक्त मुख्य वार्डन नागरिक सुरक्षा कमल कुमार घनशाला के मार्गदर्शन में नागरिक सुरक्षा कोर को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से भली भांति संपादित करने तथा आम जन मानस में नागरिक सुरक्षा की छवि बेहतर बनाने हेतु 05 मार्च 2024 (मंगलवार) को श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर के दक्षिण प्रभाग के पोस्ट संख्या 09, 10, व 11 की विशेष संयुक्त बैठक पोस्ट वार्डन चरनजीत के निवास स्थान पर देहरादून में सांय 04:00 बजे आयोजित की गयी।
बैठक में उक्त पोस्टों के वार्डनों द्वारा सयुंक्त रूप से प्रतिभाग किया गया। उक्त बैठक में नागरिक सुरक्षा के कार्यो को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सफल बनाने एवं समाज मे नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा प्राथमिक चिकित्सा, आग से बचाव संबंधी समय समय पर प्रशिक्षण कराए जाने तथा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिये वार्डनों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए। पोस्टों के अनुसार माहवार स्वास्थ्य शिविर, पॉलिथीन उन्मूलन, प्लास्टिक उन्मूलन तथा पौध रोपण आदि का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाए। वार्डनों की रिक्तियों को भरे जाने हेतु जल्द से जल्द विशेष अभियान चलाकर समाज के प्रतिष्ठित तथा प्रभावशाली व्यक्तियों को नागरिक सुरक्षा संगठन से जोड़ने का काम वार्डनों द्वारा किया जाए तथा आई कार्ड बनाने आदि विषयों पर चर्चा की गई।
उक्त बैठक में वार्डनों द्वारा सुझाव दिया गया कि वार्डनों के नाम सम्बंधित क्षेत्र के पुलिस चौकी अथवा थाने में दर्ज करवाये जाये, जिससे कि आपातकाल के दौरान निर्विघ्न रूप से सामाजिक कार्य किये जा सके तथा संबंधित पुलिस चौकी के इंचार्ज को पोस्टों की बैठकों में प्रतिभाग करने हेतु सूचित किये जाने का सुझाव दिया गया। इस संबंध में उपनियंत्रक द्वारा अवगत कराया गया कि जल्द ही एसएसपी देहरादून को पत्र प्रेषित किया जाएगा। उक्त बैठक के दौरान 03 नए व्यक्तियों द्वारा नागरिक सुरक्षा संगठन से जुड़ने के लिये आवेदन पत्र भी दिए गए।
उक्त बैठक में उपस्थिति निम्नवत रही:-
- स0 बलविंदर सिंह, आई सी ओ।
- चरनजीत कौशल, पोस्ट वार्डन।
- शिवम अग्रवाल, उप पोस्ट वार्डन।
- पुल्कित गुप्ता, सैक्टर वार्डन।
- नवीन मित्तल, सैक्टर वार्डन।
- अंकुर शर्मा, सैक्टर वार्डन।
- शिव कुमार , सैक्टर वार्डन।
- नितिन गोयल, सैक्टर वार्डन।
- अंजली रावत, सैक्टर वार्डन।
- मोहित मेहता।
- अमित पांडेय।
- गुरु चरण कौशल।
- अब्दुल हमीद, वैयक्तिक सहायक, ना0सु0।
- प्रवीन कुमार भारद्वाज, प्रभागीय लिपिक, ना0सु0
- लक्ष्मण बोथयाल, स्टाफ।