32
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में युसर्क देहरादून एवं महाविद्यालय के IQAC प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 का हुआ समापन l कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य वक्ता और अथिति के रूप में उपस्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के रसायन विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ. अनुज कुमार द्वारा “दैनिक जीवन में रसायन विज्ञान की भूमिका विषय” के व्याख्यान से हुआ l जिसके उपरांत आज दूसरे दिन महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा ” स्वदेशी विज्ञान एवं विकसित भारत” विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गयाl
आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता के परिणाम निम्नवत हैं।
- विज्ञान संकाय से छात्रा कुमकुम रावत नेहा रावत एवं नेहा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहेl
- कला संकाय से छात्रा मोनिका , निकिता रावत एवं तनिशा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहेl
- वाणिज्य संकाय से छात्रा अनुजा, एकता एवं साक्षी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया l
- B.Ed संकाय से छात्रा साक्षी नेगी, छात्र विवेक बलूनी एवं प्रतीक क्रमश: प्रथम , द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त किया l
कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार द्विवेदी द्वारा किया गयाl इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एसपी मधवाल, डॉ. कमल कुमार, डॉ. डीसी बेबनी, डॉ. शुभम काला, डॉ. संजय मदान के द्वारा भी उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया और व्यवहारिक विज्ञान विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी l कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. लवनी आर राजवंशी द्वारा अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ अनुज कुमार को धन्यवाद प्रेषित कर सम्मानित किया गया l और पोस्टर प्रतियोगिता के विजई समस्त छात्राओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह वितरित किए गए और और उपस्थित समस्त छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा गया की आगे भी इसी प्रकार विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करे l इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे l