39
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): महिला आरक्षी माया खनका के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सेवानिवृत महिला आरक्षी को स्मृति चिन्ह, शॉल व उपहार भेंट करते हुये उनके उत्तम स्वस्थ्य एवं सुखद पारिवारिक जीवन की कामना के साथ विदाई दी गई, एस0पी0 द्वारा उनकी पुलिस विभाग को दी गयी अहम योगदान की सराहना करते हुये बताया गया कि भविष्य में पुलिस विभाग से सम्बन्धित कोई भी कार्य हो तो निसंकोच उसे साझा करें, उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार द्वारा महिला आरक्षी को सेवानिवृत्त की शुभकामना देते हुये उपहार भेंट किया गया तथा साथी कर्मचारियों द्वारा भी माया खनका को पुष्प गुच्छ व उपहार भेंट कर सेवानिवृत की शुभकामनाएं दी गयी। महिला आरक्षी माया खनका मूल रुप से चम्बा, जनपद टिहरी गढवाल की निवासी हैं, वर्ष 2007 में वह पुलिस विभाग मे भर्ती हुयी, इनके द्वारा जनपद उत्तरकाशी में अपनी सेवाएं दी गयी, वर्तमान समय में वह थाना धरासू पर नियुक्त थीं।