36
जोशीमठ/ गोपेश्वर : श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने जिलाधिकारी चमोली को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि श्री बदरीनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं/तीर्थयात्रियों के सुविधार्थ श्री बदरीनाथ धाम / पाण्डुकेश्वर / गोविन्द घाट में आगामी यात्राकाल 2024 हेतु निम्न कार्य करवाये जाने अति आवश्यक है श्री बदरीनाथ धाम के कपाट दिनांक 12 मई 2024 को खुलने सुनिश्चित हुये है। विगत वर्ष वर्षाकाल में चमोली से बदरीनाथ तक कई स्थानों पर मलवा एवं बड़े बड़े बोल्डर आने के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गये थे। जिन्हें आतिथि तक हटाया नही गया है। यह भी अवगत कराया है कि टंगणी पागल नाले से पाताल गंगा तक मोटर मार्ग बेहद खतरनाक स्थिति में है। इस पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कार्य यात्रा से पूर्व करवाया जाना जरूरी है।
बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2023 में आयी आपदा में गोविन्द घाट में पुराने मोटर मार्ग जो कि आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसका की सुधारीकरण न होने के कारण वहीं आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तथा दिनांक 16 एवं 17 जून 2013 को क्षेत्र में आई आपदा के कारण योगध्यान मन्दिर को जोडे जाने वाला मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। उक्त मोटर मार्ग का आतिथि तक किसी भी प्रकार का सुधारीकरण नही हो पाया है। जिससे मन्दिर में आने वाले तीर्थयात्रियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
श्री बदरीनाथ धाम में वर्ष 2023 में शासन द्वारा कई स्थानीय होटलों को सील कर दिया गया था। अवगत है कि आगामी यात्राकाल माह मई 2024 में प्रारम्भ होने जा रहा है। यात्राकाल प्रारम्भ होने से पूर्व होटल व्यवसायों के सीलिंग के निर्णय व वन टाईम सैटलमेन्ट किया जाना होगा। ताकि यात्रा प्रारम्भ से पूर्व होटल व्यवसायी अपने-अपने होटलों पर आवश्यक कार्य कर सकें। बदरीनाथ में चल रहे प्राधिकरण कार्य के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्य में स्थानीय लोगो को भवन निर्माण हेतु मानक के अनुरूप विशेष छूट दी जाने का भी अनुरोध किया है।। नारायण पर्वत बदरीनाथ से माणा आई०टी०बी०पी० कैम्प बदरीनाथ तक मोटर मार्ग का निर्माण किया जाने हेतू भी पत्र में लिखा है। बीकेटीसी उपाध्यक्ष द्वारा पूर्व में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस संबंध में पत्र भेजा है। 06 बिंदुओं के पत्र में बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने जिलाधिकारी चमोली से बदरीनाथ धाम यात्रा तैयारियों के कार्य कपाट खुलने से पूर्व करवायें जाने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित करने का भी अनुरोध किया है।