प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोटद्वार रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिग और फुट ओवर ब्रिज का वर्चुअली माध्यम से किया शिलान्यास

by intelliberindia
 
कोटद्वार । प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी ने कोटद्वार रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिग और फुट ओवर ब्रिज का सोमवार को वर्चुअली शिलान्यास किया । प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़ें और उत्तराखंड के कोटद्वार रेलवे स्टेशन समेत दूसरे प्रदेशों के 554 रेलवे स्टेशनों की बिल्डिंग का शिलान्यास किया । 
इस दौरान कोटद्वार रेलवे स्टेशन में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें हेरिटेज एकेडमी, टीसीजी पब्लिक स्कूल व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम कर जनता का मन मोहा । कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग भव्य और सौन्दर्यकरण के साथ बनाई जा रही है जिसमें यात्रियों के बैठने से लेकर लिफ्ट की भी व्यवस्था होगी साथ ही नई इमारत में आधुनिकता से लैस प्रतीक्षालय की व्यवस्था होगी । कहा कि नई इमारत में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा होगी साथ ही फुट ओवर ब्रिज के जरिए स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सोमवार को 27 राज्यों के 300 से अधिक जिलों में 550 से ज्यादा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प का शिलान्यास हुआ है । 1500 से ज्यादा रोड ओवरब्रिज, अंडरपास भी शामिल हैं ।
उन्होंने कहा कि 40  हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं एक साथ जमीन पर उतरी है । कहा कि देश में तेजी से काम हो रहा है आज एक साथ रेलवे से जुड़ी 2 हजार से अधिक परियोजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण हुआ । अभी तो इस सरकार के तीसरे टर्म की शुरुआत जून से शुरू होने वाली है । अभी से जिस स्‍पीड से काम हो रहा है वो सबको हैरत में डालने वाली है । इस अवसर पर गो सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. पंडित राजेंद्र अंणथ्वाल, अध्यक्ष मंडी समिति कोटद्वार सुमन कोटनाला, विधानसभा अध्यक्ष के पीआरओ मनीराम शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा बीरेंद्र सिंह रावत, दर्शन सिंह बिष्ट, मंडलीय प्रबंधक मुरादाबाद मंडल राजकुमार सहित रेल के अधिकारी, कर्मचारी व आमजन मौजूद रहे ।


Related Posts