गोपेश्वर (चमोली)। पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने के लिए ग्राम सभा स्तर पर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि जनपद के सभी किसानों को आगामी किस्त का लाभ देने के लिए 21 फरवरी तक कृषि विभाग की ओर से कृषकों की ई-केवाईसी की जानी है।
भारत सरकार की ओर से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के सहयोग से किसानों के बैंक खातों को आधार से लिंक तथा कॉमन सर्विस सेन्टर के सहयोग से किसानों के पंजीकरण एवं ई-केवाइसी को पूर्ण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना में उन्हीं किसानों को पात्र माना जाएगा जिनके पास खेती योग्य भूमि हो, बैंक खाता आधार से लिंक हो तथा उनकी केवाईसी पूर्ण हो चुकी हो। ऐसे किसान जिनकी ई-केवाईसी लंबित हैं वे कैंप में अपना ई-केवाईसी करा लें ताकि उनको योजना का लाभ दिया जा सके। अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय एवं नजदीकी सीएसी सेन्टर से संपर्क कर सकते हैं।