ऑनलाईन धोखाधड़ी के संबंध में 15 से 29 फरवरी तक चलाया जायेगा जागरूकता अभियान

by intelliberindia
 
कोटद्वार । उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला जज, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के निर्देशन पर जनपद में बीते 15 फरवरी से आगामी 29 फरवरी के मध्य साइबर अपराध, ऑनलाईन धोखाधड़ी और सोशल मीडिया घोटालो के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सिविल जज, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली ने बताया कि आयोजित अभियान में विद्यार्थियों, युवा पीढ़ी, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और आमजनता को ऑनलाईन धोखाधड़ी और सोशल मीडिया घोटालो के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन, छात्रों सहित हितधारकों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक तथा विद्यालयों में निबंध, पोस्टर व वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को जागरूक करने को कहा है।

Related Posts