57
चम्पावत : बनबसा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुऐ 01 अभियुक्त को 2.14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार। एसपी अजय गणपति के निर्देशन में ड्रग तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी, बनबसा पुलिस ने 02.14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति द्वारा समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व होटल/ढाबों, रेस्टोरेण्टों व दुकानों में अवैध रुप से शराब बेचने व पिलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है। उक्त के क्रम में जनपद चम्पावत के क्षेत्रान्तर्गत बनबसा पुलिस द्वारा 17 फरवरी 2024 को टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया, दौराने चैकिंग पूर्णागिरी मंदिर से बमनपुरी को जाने वाले रास्ते सड़क पुख़्ता पर 20 कदम की दूरी पर बमनपुरी मार्ग पर अभियुक्त रामू गिरी पुत्र स्व0 बजरंग बली गिरी निवासी वार्ड न 04 नई बस्ती थाना बनबसा के कब्जे से 2.14 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त सम्बंध में थाना बनबसा में एफआईआर न. 19/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक मोहन चंद्र भट्ट एवं कांस्टेबल दिलीप कुमार शामिल रहे ।