48
कॉलेज प्रशासन के साथ धक्का मुक्की व कॉलेज परिसर में कर रहे थे उपद्रव व शांति भंग।
बार-बार समझाने के बाद भी उपद्रवी व्यवहार तथा उग्र प्रदर्शन रखा जारी
न्यायालय द्वारा भी धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों को कॉलेज परिसर को खाली करने के दिए थे आदेश
देहरादून : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय कैम्पस (एसजीआरआर पीजी कॉलेज तथा आईटीसी कैम्पस) में छात्रों द्वारा अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, इस दौरान कुछ अराजक तत्वों द्वारा कॉलेज प्रशासन के कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की कर उपद्रव करते हुए अराजकता फैलाने का प्रयास किया गया, जिन्हें मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा समझाने का प्रयास करने पर वे नहीं माने तथा अन्य छात्रों को भी भडकाने का प्रयास करने लगे। जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा शान्ति व्यवस्था को कायम रखने के दृष्टिगत मौके पर अराजकता फैला रहे 13 युवकों को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय द्वारा भी धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों को कॉलेज परिसर को खाली करने के निर्देश दिए गए थे परंतु उसके बावजूद भी छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन जारी रखा गया था।
SGRR PG कैंपस से गिरफ्तार अभियुक्त
- नितिन पुत्र प्रताप सिंह निवासी: लक्ष्मणपुर थाना विकासनगर देहरादून, उम्र 22 वर्ष
- हितेन्द्र ध्यानी पुत्र इन्द्रमोहन निवासी: बी-230 न्यू कालोनी कालागढ थाना कालागढ जनपद पौडी गढवाल, उम्र 18 वर्ष
- ऋषभ रावत पुत्र भगवान सिंह रावत निवासी: नागेन्द्र सकलानी मार्ग टी स्टेट बजांरावाला पटेलनगर, उम्र 26 वर्ष
- पार्थ जुयाल पुत्र विजय जुयाल निवासी: निकट जलसंस्थान सतपुली थाना सतपुली पौडी गढवाल, उम्र 22 वर्ष
- राहुल जुयाल पुत्र भगवती प्रसाद जुयाल निवासी: गढवाल कालोनी निकट सनपार्क इन जीएमएस रोड पटेलनगर देहरादून, उम्र 22 वर्ष
- प्रदीप असवाल पुत्र रमेश सिंह असवाल, निवासी: बहुगुणा कालोनी पथरीबाग चौक पटेलनगर मूल पता नरेन्द्र नगर टिहरी गढवाल, उम्र 22 वर्ष
- आकाश कुमार पुत्र स्व. जतेन्द्र प्रकाश निवासी: शास्त्रीनगर सीमाद्वार, थाना बसन्त विहार देहरादून, उम्र 19 वर्ष
- ऋतिक रावत पुत्र श्याम सिंह रावत निवासी: मकान नं0 68 विकास कालोनी लक्सर थाना लक्सर हरिद्वार, उम्र 31 वर्ष
- ललित पंवार पुत्र रमेश सिंह निवासी: ग्रा0 जाखणी खाल देवप्रयाग टिहरी गढवाल, उम्र 20 वर्ष
- तन्मय सूद पुत्र मोहित सूद, निवासी: शुगर मिल रोड, वार्ड नं0 15 डोईवाला, उम्र 21 वर्ष
ITC कैम्पस से गिरफ्तार अभियुक्त
- चन्दन नेगी पुत्र पूर्ण सिह नेगी निवासी ग्राम सेमल कनिया पो0ओ0 देवीधूरा, थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल, उम्र 22 वर्ष
- अंशुल बहुगुणा पुत्र सुन्दर लाल बहुगुणा निवासी ग्राम पैन्सर नैटवाड़, थाना मोरी, उत्तरकाशी, उम्र – 18 वर्ष
- नीरज रतूड़ी पुत्र संजय रतूड़ी निवासी म0न0 ए 48 चन्द्र शेखर आजाद नगर पो0 कावली, बसन्त विहार, देहरादून, उम्र 23 वर्ष