डुंडा पुलिस ने 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के 02 को किया गिरफ्तार

by intelliberindia
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण):  आगामी लोक सभा चुनाव के मध्यनजर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चुनाव को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं निर्वाध तरीके से सम्पन्न करवाने की रणनीति व कार्ययोजना बनानी शुरु कर दी गयी है। जनपद में पुलिस नाकों व संदिग्ध क्षेत्रों में गश्त व चैकिंग बढा दी गई है। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी  के निकट पर्यवेक्षण तथा एसएचओ कोतवाली की देखरेख में कल  की देर सायं को डुंडा पुलिस द्वारा डुण्डा बैरियर पर चैकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों क्रमशः अरुण कुमाई पुत्र कीर्ति सिंह निवासी गेवंला उम्र 23व रविन्द्र पुत्र भरोसे लाल निवासी गेवंला उम्र 35को स्कूटी से 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब  का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया, स्कूटी को मौके पर सीज कर दिया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

पुलिस टीम

  1. उ0 नि0 तस्लीम आरिफ – चौकी प्रभारी डुण्डा
  2. मुख्य आरक्षी मोहन
  3. मुख्य आरक्षी गजपाल
  4. का0 अनिल नौटियाल।


Related Posts