रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

by intelliberindia

चमोली : अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनपद चमोली में 14 से 22 जनवरी तक विशेष स्वच्छता अभियान और दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को समस्त अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देशित किया कि जोशीमठ नरसिंह मंदिर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही सभी पंच बद्री धामों एवं प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा, भजन-कीर्तन एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाए। मंदिरों, सरकारी भवनों एवं अलकनंदा नदी पर बने पुलों को लाइट से प्रकाशित किया जाए। नदी किनारे घाटों, सार्वजनिक स्थलों एवं सरकारी दफ्तरों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। नगर निकायों एवं प्रमुख स्थानों पर वॉल पेंटिंग और स्कूलों में चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाए। ग्राम पंचायत में स्थित धार्मिक स्थलों और घरों पर भी स्वच्छता एवं दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाए। सभी सामाजिक संगठनों, जन प्रतिनिधियों, महिला एवं युवक मंगल दलों, स्वयं सहायता समूहों को साथ लेकर सबकी सहभागिता से कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, डीपीआरओ आरएस गुंजियाल, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस राणा, अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे।  


Related Posts