45
पौखाल : पहाड़ में भी अब चोरी की घटनाए लगातार बढ़ने लगी है। कल देर रात दुगड्डा ब्लॉक के पौखाल में चोर एक टैक्सी वाहन को ही लेकर गायब हो गए। आज सुबह वाहन स्वामी मनीष तोमर जब घर से बाहर निकले तो देखा की सड़क किनारे खड़ी उनकी टैक्सी वहा से गायब थी। जिसके बाद उन्होंने आस पास के लोगो से पूछताछ की, और कोई जानकारी न मिलने पर दुगड्डा चौकी पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।