हरिद्वार : प्रशासन, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने राजाजी टाइगर रिज़र्व पार्क के भीतर बनी अवैध धार्मिक संरचना को किया ध्वस्त

by intelliberindia
हरिद्वार : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को राजाजी टाइगर रिज़र्व की  बेरीवाडा रेंज की सैधली पश्चिमी बीट  में कक्ष संख्या 3a में स्थित अवैध धार्मिक संरचना को प्रशासन, वन विभाग (राजाजी टाइगर रिजर्व) व पुलिस विभाग की  संयुक्त टीम द्वारा ध्वस्त कर  वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया। यह अवैध धार्मिक सरंचना डालूवाला मजबता के निकट स्थित थी । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह, नायब तहसीलदार यूसुफ अली मय क्षेत्रीय कानूनगो, वार्डन राजाजी टाइगर रिजर्व मय वन विभाग टीम, थाना सिडकुल टीम उपस्थित थे।



Related Posts