प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान कार्यक्रम का रसूलपुर मीठीबेरी में किया गया आयोजन, ग्रामीणों को विभिन विभागों के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के विषय में दी जानकारी

by intelliberindia
हरिद्वार : जनजातीय मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पी०एम० जनमन) कार्यक्रम का आयोजन जे० एस० सैनी पब्लिक स्कूल रसूलपुर मीठीबेरी में किया गया, जिसमें जनजाति बाहुल्य गावों – रसूलपुर, ददिमानवाला, मीठीबेरी के ग्रामीणों को विभिन विभागों के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी।
शिविर में समाज कल्याण विभाग, ग्राम विकास, ग्राम पंचायत, उद्यान, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, बाल विकास, राजस्व विभाग,  आदि के अधिकारी उपस्थित रहे। इस शिविर में कुल 380 ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग कर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनजातियों के लिए चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की गयीl शिविर में आधार कार्ड के 20, आयुष्मान कार्ड के 07  पीएम किसान सम्मान निधि के 12, किसान क्रेडिट कार्ड के 02, पीएम जन-धन योजना के 03, पीएम मातृ वंदना योजना के 20, राशन कार्ड के 33, उज्ज्वला  योजना के 05, विभिन्न पेंशन योजनाओं के 06 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।  शिविर में 256 इण्टरवेन्सन कार्ड  वितरित किये गयेl  शिविर में खण्ड विकास बहादराबाद,जिला समाज कल्याण अधिकारी  ने भी आवास योजना, मनरेगा, स्वंय सहायता समूह आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ  ही यह भी बताया गया कि दिनांक 02 जनवरी,24 को रा० इ० कॉ० लालढांग, 03जनवरी,24 को शहीद मनोज सिंह चौहान कॉलेज गैण्डीखाता में ये कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे  l                   




Related Posts