नेगी दिदा की धै ने खोली हमारी पोल – उविपा 

by intelliberindia
कोटद्वार : उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने भू कानून और मूल निवास पर आम जनता की नाराजगी को क्षेत्रीय दलों पर कड़ा प्रहार बताया।
उत्तराखण्ड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा कि जिस तरह उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी की एक आवाज पर हजारों की संख्या में कुमाऊनी गढ़वाली लोगों ने देहरादून की धरती हिला डाली वो राज्य के क्षेत्रीय दलों की नाकामयाबी और जनता में हमारे प्रति बढ़ रहे अविश्वास का प्रतीक है।
उविपा अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा कि राज्य आंदोलन के समय से नेगी दिदा ने राज्य निर्माण के लिए रीड की हड्डी बन कर आंदोलन को धार दी। राज्य बनने के बाद भी राज्य के प्रति उनकी चिन्तायें उनके गीतों के माध्यम से जनता की आवाज बनी । कतगा खैलो, नौछमी नारायण और माछा पानी पिंदू नि दिखैंदु जैसे गीतों के माध्यम से उन्होंने उत्तराखण्ड की जनता को हकीकत से परिचय करवाने की भरसक कोशिश की। मुजीब नैथानी ने कहा कि नेगी दिदा एक धै ने हम क्षेत्रीय दलों की असलियत खोल दी है और जरूरत है कि हम जनता के बीच खोया हुआ विश्वास पाने के लिए काम करें न कि बात बात पर जनता ने साथ नहीं दिया दोहरायें। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कोशिश करेगी कि जनता का भरोसा टूटने ना पाए।

Related Posts