खनन सामग्री से भरे डंपर ने रौंद डाला साइकिल सवार, तीन दिन में दूसरी घटना

by intelliberindia

रुड़की : खनन कार्य में जुटे एक डंपर ने साइकिल सवार युवक को बुरी तरह रौंद दिया। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक युवक साइकिल से भगवानपुर-इमलीखेड़ा मार्ग से भगवानपुर की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह रहमतपुर गांव के सामने पहुंचा, तभी सामने से आ रहे खनन सामग्री से भरे एक डंपर ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। युवक साइकिल समेत दूर तक घसीटते हुए गया। हादसा होते ही तुरन्त मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची कलियर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया। लेकिन युवक की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। कलियर प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि युवक की शिनाख्त कराई जा रही है। साथ ही डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।

तीन दिन के अंदर यह दूसरी घटना है, जब खनन सामग्री से भरे डंपर ने दूसरे युवक को रौंद डाला, इससे पहले शनिवार की रात्रि में एक खनन सामग्री से भरे डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला था, लेकिन पुलिस की हीलाहवाली के चलते क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर किया जा रहा है, लेकिन पुलिस इन वाहनों पर कोई कार्रवाई नही कर पा रही है। जिसका अंजाम ऐसी घटनाओं के रूप में सामने आ रहा है।

Related Posts