58
कोटद्वार । कश्मीर के पुंछ जिले के बफलियान इलाके में सेना के दो वाहनों पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें देश के 5 जवान शहीद हों गए थे, उनमें से उत्तराखंड के भी दो जवान वीरगती को प्राप्त हो गए जिसमें एक जवान चमोली व एक कोटद्वार के जौनपुर निवासी गौतम कुमार था । शहीद हुए जवान गौतम कुमार का सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ गाडीघाट स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। शहीद गौतम को उनके बड़े भाई राहुल कुमार ने मुखाग्नि दी । इस मौके पर उमड़ी भीड़ शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंची थी। भीड़ ने नारे लगे जब तक सूरज चांद रहेगा, गौतम कुमार का नाम रहेगा।
शहीद गौतम का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकाप्टर से सोमवार कों कोटद्वार पहुंचा । जहां से सेना की गाड़ी से शहीद गौतम कुमार का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान शिवपुर लाया गया । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी सहित सैकड़ो की संख्या में कोटद्वारवासियों नें शहीद गौतम कुमार कों अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । व्यापार मंडल ने सोमवार को कोटद्वार में पूरा बाजार बंद रखा और शहीद को श्रद्धांजलि दी।