कोटद्वार में निकाली गई पूजित अक्षत कलश यात्रा

by intelliberindia
 
कोटद्वार । अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। इस पावन अवसर पर होने वाली खुशी अब पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में दिखने लगी है। शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जनजागरूकता के लिए आयोजित अक्षत कलश यात्रा में यह उत्साह नजर आया। शहर से बड़ी संख्या में लोगों ने इस आयोजन में भाग लिया। यात्रा कोटद्वार के प्रवेश द्वार कौड़ियां से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के नेतृत्व में निकाली गई। जोकि नजीबाबाद रोड़, लालबत्ती चौक, बद्रीनाथ मार्ग, झंडाचौक से होते हुए मालवीय उद्यान में संपन्न हुई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारीगण, विहिप के पदाधिकारीगण के साथ बीजेपी के लोग एकत्र हुए। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं।
नजीबाबाद रोड़ स्थित महाराजा वैडिंग प्वाइंट में अयोध्या से आए पूजित अक्षत से भरे कलश महिलाओं ने सिर पर रखे और यह यात्रा रवाना हुई। इस दौरान हरेक चौराहे तिराहा पर यात्रा का जोर दार स्वागत हुआ। लोगों ने घरों की छतों और बाल्कनियों से फूल बरसाए। यात्रा संपन्न होने पर सभी प्रखंड से आए पदाधिकारियों को कलश सौंपे गए। इस दौरान संघ और भाजपा के विभिन्न आनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के अलावा शहर के प्रमुख लोग भी शामिल रहे। अयोध्या में होने वाले महा आयोजन में शामिल होने के लिए पूजित अक्षत को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। कलश से अक्षत का वितरण गांवों में किया जाएगा और गांवों में इसे घर-घर दिया जाएगा। इसी के साथ इस आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी दिया जाएगा ।

Related Posts