देवाल (चमोली)। पूर्वी पिंडर रेंज देवाल का सेलखोला गांव का जंगल में दो दिन से आग लगी है। वनाअग्नि से जंगल धू-धू जल रहा है। दर्जनों हैक्टेयर जंगल जल कर स्वाहा हो गया है। हालांकि वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी है। रविवार दिन में अचानक विकास खंड देवाल मुख्यालय के सेलखोला के जंगल में आग लग धधकने लगी। जो धीरे-धीरे जंगल में आगे बढ़ गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पूर्वी पिंडर रेंज देवाल को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की प्रयास में लगे थे कि अचानक सोमवार को पुनः आग भड़क गई फिर जंगल में आग भड़क उठी। दो दिनों से जल रहे जंगल में लाखों की वन संपदा जल कर स्वाहा हो गई। वन विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। लेकिन आग काफी भीषण होने के कारण आग पर काबू पाना कठिन हो रहा है। इधर, वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया है कि आग लगते ही वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया है। टीम ने रविवार रात्रि को आग बुझा दी थी जो सोमवार को फिर भड़क गई। आग बुझाने में वन कर्मी लगे है। जल्द ही आग को बुझा दिया जाएगा।
धू-धू कर जल रहा हैं पूर्वी पिंडर रेंज देवाल के सेलखोला का जंगल
55