कोटद्वार : कोटद्वार में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। शर्म की बात है की कोटद्वार में इतने अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। इसी क्रम के कल शुक्रवार रात को मिली शिकायत के आधार पर राजस्व विभाग की टीम गाड़ीघाट पुल पर खोह नदी में पहुंची। मौके पर खोह नदी में एक पोकलैंड व जेसीबी खड़ी मिली। लोगों ने बताया कि रात के समय भी ये मशीनें नदी में खुदाई कर रही थीं। मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के ठेकेदार से जब मशीन के प्रयोग की अनुमति मांगी गई तो वे नहीं दिखा पाए। जेसीबी को रात में ही तहसील प्रागंण में लाकर सीज कर दिया गया। शनिवार सुबह पौड़ी से यहां पहुंचे जिला खनन अधिकारी रवि सिंह नेगी ने खोह नदी का निरीक्षण किया तो कुल तीन पोकलैंड नदी में खड़ी मिली। पूरी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी गई है।
खोह नदी में बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने के नाम पर सिंचाई विभाग के ठेकेदारों के द्वारा पोकलैंड व जेसीबी मशीन से अवैध खनन किया जा रहा था। शिकायत पर जिला खान अधिकारी व नायब तहसीलदार ने देर रात से प्रवाही कार्यवाही करते हुए शनिवार तक तीन पोकलैंड व एक जेसीबी मशीन को कब्जे में लेकर सीज किया।
आपको बता दे कि इन दिनों खोह नदी के तट पर सिंचाई विभाग के द्वारा बाढ़ सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसमें सिंचाई विभाग के ठेकेदारों के द्वारा नदी में पोकलैंड और जेसीबी मशीन उतारी गई है जिसकी सिंचाई विभाग के ठेकेदारों के पास कोई अनुमति नहीं है उसके बाद भी सिंचाई विभाग के ठेकेदार देर रात को खोह नदी में पुल के समीप अवैध खनन कर रहे थे…. जिसकी भनक जब जिलाधिकारी को लगी तो जिलाधिकारी के निर्देशों पर नायब तहसीलदार और जिला खान अधिकारी ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए मौके से तीन पोकलैंड और एक जेसीबी मशीन को कब्जे में लेकर सीज किया। यह भी बताना जरूरी की पूर्व में हाईकोर्ट ने नदियों में आधुनिक मशीनों से हो रहे खनन पर रोक लगाई थी लेकिन कोटद्वार में तमाम प्रशानिक इकाइयां हाई कोर्ट के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं।