57
कोटद्वार। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार गढ़वाल उत्तराखंड के तत्वाधान में लुथापुर कलालघाटी स्थित एक वेंडिंग प्वाइंट में आगामी 11 दिसंबर को प्रस्तावित आक्रोश रैली के संदर्भ में एक आमसभा आयोजित की गई, बैठक में समस्त कोटद्वार क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्ध नागरिकों ने हिस्सा लिया । जिस पर समस्त वक्ताओं ने चिल्लरखाल लालढांग मोटर मार्ग को येलीवेटेड बनाने, टूटे हुए मालन पुल को तुरंत प्रभाव से बनाने और मेडिकल कालेज पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाने हेतु जोर दिया गया । सभा का आयोजन पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार ने किया ।
सभा का संचालन पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार के महासचिव मदन सिंह नेगी ने किया । इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पंत, समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत, महासचिव मदन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष सुभाष कुकरेती, सुरक्षा प्रभारी गोपाल सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, संयोजक दौलत सिंह रावत, प्रमोद रावत, भारत सिंह नेगी, समाजसेवी इंदू नौटियाल, मोहन सिंह बिष्ट जिलाध्यक्ष पौड़ी आसाम राइफल, विशम्बर दत्त धूलिया, पितृ शरण जोशी, देवेंद्र सिंह अधिकारी, रमेश जलाल, जेपी बहुखंडी, मधुसूदन नेगी सहित अन्य कई प्रबुद्ध वक्ताओं ने आक्रोश रैली को सफल बनाने हेतु सहयोग और समर्थन की अपील की ।