58
मंगलौर : कोतवाली मंगलौर पुलिस ने 08 घंटे के भीतर दबोचा स्कूटी चोर, चोरी की स्कूटी बरामद, E-FIR से दर्ज कराया गया था मुकदमा। कोतवाली मंगलौर पर आनंद प्रकाश निवासी आसफ नगर कोतवाली मंगलौर हरिद्वार द्वारा स्वयं की स्कूटी चोरी होने के संबंध में E-FIR पंजीकृत कराई गई थी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मात्र 8 घंटे के भीतर ही स्कूटी चोरी के आरोपी को ताशीपुर असफनगर क्षेत्र से चोरी की स्कूटी के साथ दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
- सचिन सचिन उर्फ खांटू पुत्र रकम सिंह निवासी आसफनगर कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
बरामद माल
- एक्टिवा स्कूटी
पुलिस टीम
- अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी
- हेड कांस्टेबल अशोक मलिक
- कांस्टेबल सिकंदर