57
ऋषिकेश : पुलिस अधीक्षक रेलवेज अजय गणपति कुंभार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरुणा भारती के अनुपालन में नवनियुक्त चौकी प्रभारी चौकी जीआरपी ऋषिकेश में उपनिरीक्षक ममता गोला द्वारा चौकी कार्यभार ग्रहण कर रेलवे स्टेशन परिसर ऋषिकेश पर आने जाने वाले य़ात्रियो /ट्रेनो की संघनता से चैंकिग की गई ।यात्रा करने वाले य़ात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने तथा अपने सामान की सुरक्षा तथा यात्रा के दौरान यदि कोई अनजान व्यक्ति आपसे मेल-जोल बढाकर कुछ खाने पीने की वस्तु देता है तो ऐसे व्यक्ति से सावधान रहने के सम्बन्ध जागरुक किया गया तथा महिलाओं को गौरा शक्ति एप्प व उत्तराखंड पुलिस एप के बारे मे जागरुक किया गया ।