63
जोशीमठ : श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति में लिपिक पद पर कार्यरत सीमा चौहान मंदिर समिति में सेवा पूर्ण करने के बाद शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गयी है इस अवसर पर मंदिर समिति पदाधिकारी कर्मचारी तथा उनके पारिवारिकजन मौजूद रहे। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि सेवा निवृत्ति के अवसर पर जोशीमठ श्री नृसिंह मंदिर परिसर स्थित कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने सेवानिवृत्त मंदिरकर्मी सीमा चौहान को स्मृति चिह्न, शाल, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया तथा मंदिर समिति में उनकी सेवाओं की सराहना की।
इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट एवं दीपक नौटियाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजया रावत नितेश चौहान, लक्ष्मण फरकिया, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल, राजेंद्र सेमवाल, संतोष तिवारी, नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, सुशील डिमरी प्रबंधक भूपेंद्र राणा, संदेश मेहता, प्रबंधक अजय सती अनसुया नौटियाल, सलोनी रावत,अंजना भट्ट,विजया ध्यानी, सतेश्वरी देवी,विजया ध्यानी, विकास सनवाल, संतोष पंत, जयदीप सिंह सहित सभी मंदिर कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।