52
देहरादून : केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने जोशीमठ के लिए 1658.17 करोड रुपए की योजना को मंजूर किए जाने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि गृहमंत्री की अध्यक्षता में बनाई गई उच्च स्तरीय समिति ने आपदाग्रस्त जोशीमठ के लिए 1658.17 करोड रुपए की रिकवरी एवं रिकंस्ट्रक्शन योजना को मंजूरी दी है । केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि इस योजना के तहत राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष एनडीआरएफ की रिकवरी एवं रिकंस्ट्रक्शन विंडो से 1069.96 करोड़ केंद्रीय सहायता दी जाएगी। जबकि राज्य सरकार राहत के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोर्स एसडीआरएफ से 126 करोड रुपए और राज्य के बजट से 451.80 करोड रुपए देगी तथा इसमें पुनर्वास के लिए 91.82 करोड़ भूमि अधिग्रहण की लागत भी शामिल है। केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने इस मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।