49
नई दिल्ली : नियमों में बदलाव होता रहता है। ऐसा ही एक बदलाव कल से होने वाला है, जिसका सीधा सम्बन्ध आप और हम से है। एक दिसंबर से देश में सिम कार्ड के नियमों को लेकर बदलाव होने जा रहा है। सिम कार्ड खरीदने के लिए सरकार ने नए नियम बनाए हैं। सिम कार्ड के नए नियम के उल्लंघन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना और जेल की सजा का भी प्रावधान है।
इसी साल अगस्त में नए सिम कार्ड को लेकर सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई थी जो कि एक दिसंबर से लागू हो रही है। सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा था कि 8 महीने में देश में 52 लाख मोबाइल कनेक्शन बंद किए गए हैं, जबकि 67,000 डीलरों को ब्लैक लिस्ट में डाला गया है। करीब 300 सिम डीलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फर्जी सिम कार्ड गिरोह में शामिल करीब 66,000 WhatsApp अकाउंट को भी ब्लॉक किया गया है।