कोटद्वार लालपानी स्थित गब्बर सिंह नेगी के घर मंगलवार को मनाई गई दीपावली

by intelliberindia
 
कोटद्वार। उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा टनल में कार्य करने के दौरान भीषण हादसे में मलवा आने से 41 श्रमिक फंस गये थे। उन्हें निकालने में रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने 17वें दिन में कठिन परिश्रम कर सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकला। दुनिया के सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना, एनडीआरएफ, रैट माइनस, स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न एजेंसियों के अथक प्रयासों और करोड़ों भारतीयों की प्रार्थना से सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सफलता के इस सफर में राज्य और केंद्र सरकार की सभी एजेंसियों, अधिकारीयों और कर्मचारियों के जी तोड़ मेहनत व जज्बे से इस मिशन में सफलता प्राप्त हुई। सुरक्षित बहार निकाले श्रमिको में एक श्रमिक गबर सिंह नेगी उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार स्थित नगर निगम क्षेत्र  के अन्तर्गत वार्ड नंबर दो स्थित विशनपुर के गबर सिंह नेगी के परिवार में खुशी का माहौल रहा । परिजनों ने उनके बहार आने पर घर में दिए जलाकर आतिशबाजी की । गबर सिंह नेगी की पत्नी यशोदा नेगी ने केन्द्र और प्रदेश सरकार का आभार जताया ।

Related Posts