55
कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार के मालवीय उद्यान स्थित नैनीताल बैंक की नवीनीकृत शाखा परिसर का उद्घाटन बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी दीपक पंत ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर प्रतीक स्वरूप फिता काटा गया तथा उद्घाटन से संबंधित अन्य औपचारिकताएं पूरी की गई । इस अवसर पर आयोजित समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, प्रमुख ग्राहकों एवं अन्य उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दीपक पंत ने बैंक की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बैंक आम आदमी के विकास हेतु अनेक योजनाओं के माध्यम से औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सरल एवं सस्ती दरों पर ऋण सुविधा प्रदान करने हेतु कृत संकल्पित है । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक शनि मेहरा, उप क्षेत्रीय प्रबंधक शरद शर्मा, शाखा प्रबंधक कोटद्वार गोविंद कंडारी, मार्केटिंग ऑफिसर अमन तिवारी, डिवीजन सेल्स मैनेजर वन निगम विजय पाल, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ जानकी पंवार सहित अनेक ग्राहक एवं बैंक के अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।