सीएम धामी करेंगे चमोली में करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 30 नवम्बर को वर्चुअल माध्यम से जनपद चमोली में करोड़ों लागत की विभिन्न विकास कार्यो का लोकापर्ण एवं शिलान्यास करेंगे। परियोजना निदेशक आंनद सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा नरेश बंसल एवं विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में जनपद के विधायकएवं जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभागीय स्टॉलों के माध्यम से लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां भी दी जाएगी। साथ ही लाभार्थियों को चेक वितरित किए जाएंगे।

 

Related Posts