चमोली : पालिका और पंचायतों में आठ दिसम्बर तक होगा निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निकाय) की ओर से चमोली जनपद में नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों की निर्वाचक नामवलियां का विस्तृत पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत जिले में आगामी आठ दिसम्बर  तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण कार्य करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (स्थानीय निकाय) डा.अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के नगरीय क्षेत्र के अर्ह व्यक्ति गणना अवधि में अपना नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा सकते हैं। जो भारतीय नागरिक स्थानीय निकायों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत निवास कर रहे है तथा एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हों अपने संबंधित वार्ड की निर्वाचक नामवली में नाम दर्ज करवा सकेंगे। उन्होंने बीएलओ के घर पर न पहुंचने की स्थिति में क्षेत्र के तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकार और उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से संपर्क करने की बात कही है।

Related Posts