डीजीपी अशोक कुमार ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. तनु मित्तल को किया सम्मानित

by intelliberindia
देहरादून : उत्कृष्ट कार्यो के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. तनु मित्तल को डीजीपी उत्तराखंड द्वारा किया गया सम्मानित । मीडिया, सोशल मीडिया और संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. तनु मित्तल को डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ. तनु मित्तल उत्तराखंड पुलिस के साथ उत्तराखंड पुलिस ऐप, गौरा शक्ति ऐप और नशा मुक्ति पर कार्य कर रही हैं। आपके द्वारा कोरोना काल में भी उत्तराखंड पुलिस के साथ मिलकर सराहनीय कार्य किए गया थे। आप उत्तराखंड पुलिस की ऐच्छिक ब्यूरो समिति की भी सदस्य हैं जिसमें आपके द्वारा समय-समय पर महिला काउंसलिंग में प्रतिभाग किया जाता है। उत्तराखंड पुलिस के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी डॉ. तनु मित्तल समय-समय पर अपना योगदान देती है। पौड़ी गढ़वाल जिले की पुलिस की मुखिया एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा भी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. तनु मित्तल को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. तनु मित्तल के द्वारा अपना यूट्यूब चैनल भी बनाया गया है जिसके माध्यम से वह छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराती हैं और समय-समय पर जागरूक करती है।

Related Posts