77
रुड़की : श्री भवानी शंकर आश्रम रुड़की में संगीतमय भक्तमाल कथा एवं नानी बाई जी का मायरा बुधवार 22 नवंबर 2023 से रविवार 26 नवंबर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कथा प्रारंभ प्रतिदिन दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक होगी। सोमवार 27 नवंबर को भंडारा और प्रसाद ग्रहण दोपहर 12 बजे होगा। श्री बीना शर्मा जी (भोपाल) के श्री मुख से संगीतमय भक्तमाल कथा, नानी बाई जी का मायरा आदि भक्त कथाओं का वाचन होगा। यह आयोजन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी मैत्रेयी गिरी जी महाराज के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में, श्री महंत रीमा गिरी जी और श्री महंत त्रिवेणी गिरी जी के संरक्षण में आयोजित किया जा रहा है।