बिग ब्रेकिंग : किसी भी वक्त पूरा हो सकता है सिलक्यारा टनल रेस्क्यू, उत्तरकाशी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

by intelliberindia

उत्तरकाशी : सिलक्यारा टनल में दीपावली के दिन 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए चल रहा रेस्क्यू जारी है। सूत्रों की माने तो रेस्क्यू कार्य किसी भी वक्त पूरा हो सकता है और टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है। माना जा रहा है कि यह काम आज रात ही पूरा हो सकता है, जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उत्तरकाशी पहुंच गए हैं। सीएम धामी के अचानक उत्तरकाशी पहुंचने से यही आसार लगाए जा रहे हैं कि रेस्क्यू कार्य बहुत जल्द पूरा हो जाएगा और सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा। टनल के अंदर कैद 41 जिंदगियों को बचाने का रेस्क्यू अब तक के जटिल रेस्क्यू कार्यों में से एक माना जा रहा है, जिस पर उत्तराखंड और देश के साथ ही दुनिया भर की नजर लगी हुई है।

https://pahadsmachar.com/uttarkashi/uttarakhand-breaking-41-laborers-trapped-in-tunnel-just-a-few-hours-away-from-their-loved-ones/

 

Related Posts