60
गढ़वाल : उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने की देहरादून में छात्रों के लिए छात्रावास बनाने की मांग। उत्तराखण्ड विकास पार्टी के उपाध्यक्ष पूरण सिंह भंडारी ने कहा कि देहरादून में जौनसार और टिहरी के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण परिवेश के मेधावी छात्र विद्या अध्ययन हेतु आते हैं, मगर छात्रावास की कमी की वजह से उन्हें मंहगी दरों पर कमरे किराए पर लेने पड़ते हैं, जिस वजह से कई मेधावी छात्र देहरादून रह कर पढ़ने का खर्च नहीं उठा पाते हैं। उन्होंने कहा कि देहरादून में शिक्षा के संस्थान तो खुले मगर उनमें भी छात्रावास का किराया किसी होटल के किराए से कम नहीं है।
उत्तराखण्ड विकास पार्टी के उपाध्यक्ष पूरण सिंह भंडारी ने कहा कि सरकार गरीब ग्रामीण परिवेश के युवाओं से उनका वाजिब हक छीन रही है, निजी संस्थानों में पढ़ाई के अलावा इतने खर्चे हैं जितने हम ग्रामीण गढ़वाली उठाने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी छात्रावास जौनसार और टिहरी के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार पढ़ने के समान अवसर प्राप्त करवाने में सहायक सिद्ध होगा ।