भालू ने दो महिलाओं को किया घायल, कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में भर्ती

by intelliberindia

कोटद्वार : पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक में कांडाखाल के पास बिरमोली गांव में भालू का आतंक लगातार बना हुआ है। गांव के पास जंगल में घास लेने गई 50 वर्षीय महिला पुष्पा देवी पर भालू ने हमला कर दिया, इस बीच दूसरी महिला ने भालू से अपनी साथी महिला को छुड़ाने की कोशिश की तो भालू ने महिला पर भी हमला कर दिया। हल्ला मचाने के बाद भालू मौके से भाग खड़ा हुआ। घायल हालत में दोनो महिलाओं को कोटद्वार के बेस अस्पताल में लाया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।

Related Posts