गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड राज्य सरकार की नवीन देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में विद्यार्थियों को उद्यमिता के बारे में जागरूक कर उनमें उद्यमिता विकास किया जाएगा। राज्य सरकार भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के साथ मिलकर राज्य के महाविद्यालयों में उद्यमिता विकास के मार्ग तलाश रही है।
डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने बताया कि छात्रों में छिपे कौशल ही उनके विकास एवं इस क्षेत्र के विकास के माध्यम होंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद में पांच से 10 नवंबर तक चलाए गये फैकल्टी मेंटर कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. हरीश बहुगुणा प्रतिभाग किया है। जिसमें उन्हें स्थानीय लोगों में एवं विद्यार्थियों में किस प्रकार उद्यमिता कौशल का विकास किया जा सकता है यह सब जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कर्णप्रयाग महाविद्यालय में जल्द ही बूट कैंप आयोजित किया जाएगा। इस बूट कैंप में विद्यार्थियों एवं स्थानीय लोगों तक उद्यमिता की जागरूकता एवं उद्यमिता विकसित करने की जानकारी दी जाएगी।