बैडमिंटन में जसपाल राणा इंस्टीट्यूट विजेता एवं महाविद्यालय कोटद्वार रहा उपविजेता

by intelliberindia
 
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में की गई दो दिवसीय अंतर- महाविद्यालय बैडमिंटन पुरुष वर्ग प्रतियोगिता के प्रथम दिवस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय कोटद्वार के प्राचार्य एवं पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रोफेसर जानकी पंवार ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य ने प्रतियोगिता को अनुशासित एवं खेल भावना से खेलने तथा सफलता हेतु खिलाडियों को आशीर्वाद एवं बधाई दी । प्रतियोगिता में उपस्थित अतिथियों, विभिन्न महाविद्यालय से आए कोच एवं मैनेजर, वर्तमान छात्र संघ पदाधिकारियों, रेफरी सभी का बैज अलंकृत कर स्वागत किया गया। महाविद्यालय बैडमिंटन कोच डॉक्टर संदीप किमोठी ने खिलाड़ियों को एआईयू के दिशा निर्देश एवं खेल नियमों को विस्तार से बतया तथा लेखा समिति के संयोजक शेखर मैठानी ने प्रपत्रों की जांच की ।
प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि बैडमिंटन खिलाड़ी एवं राजकीय व्यवसायिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पैठाणी के प्राचार्य प्रोफेसर डीएस नेगी, विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय क्रीड़ा सचिव डॉक्टर पुष्कर गौड एवं पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी यशपाल ओली के सानिध्य में किया गया।   मुख्य अतिथि डॉ डीएस नेगी ने अपने उद्बोधन में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के 11 महाविद्यालय जिसमें गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, जहरीखाल, उत्तरकाशी, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार, भाबर और जसपाल राणा इंस्टीट्यूट देहरादून के महाविद्यालय परिसर तथा निजी संस्थानो ने प्रतिभाग किया। प्रथम दिवस प्रतियोगिता के सिंगल एवं डबल्स इवेंट के आयोजन किये गये। जो सेमीफाइनल तक खेले गए।
प्रतियोगिता के द्वितीय दिन फाइनल इवेंट का आयोजन किया गया। बैडमिंटन टीम गेम में जसपाल राणा इंस्टीट्यूट ने विजेता एवं महाविद्यालय कोटद्वार ने उपविजेता का किताब जीता। एकल वर्ग में जसपाल राणा इंस्टीट्यूट विजेता एवं उपविजेता रही। प्राचार्य ने विजेता एवं उपविजेता टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी दी । विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ अजीत सिंह एवं प्रतियोगिता के आयोजक सचिव हीरा सिंह ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय भाबर से डॉ अनुराग शर्मा, महाविद्यालय गोपेश्वर से डॉ ललित तिवारी, डोईवाला कॉलेज से डॉ कुंवर सिंह, ऋषिकेश कॉलेज से डॉ मनोज यादव, जयहरीखाल कॉलेज से डॉ विमल रावत, गुरुकुल नारसन से डॉ जयप्रकाश शर्मा, उत्तरकाशी से डॉ रोहित, समिति के सदस्य डॉ नदी गढ़िया, डॉ भगवत रावत, डॉ रिचा जैन, डॉ सरिता चौहान एवं  वर्तमान छात्र संघ के सदस्य महाविद्यालय के छात्र अशफाक अली, शिवानी, राहुल वर्मा, कोमल उपस्थित रहे  ।

Related Posts