52
कोटद्वार। कोतवाली कोटद्वार पर विगत 8 नवम्बर को अंकुर शर्मा पुत्र बुद्धदेव शर्मा, निवासी-लकड़ी पड़ाव कोटद्वार ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि 5 नवम्बर को उनकी गुरूनानक वैडिंग प्वाईंट कोटद्वार के पास स्थित दुकान का रात्रि में अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर दुकान का समान चोरी कर लिया है। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने उक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया था।
जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित टीम के अथक प्रयास एवं पतारसी-सुरागरसी कर अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ कालिया पुत्र स्व. नरेश कुमार , निवासी- प्रजापति नगर कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढवाल को चोरी किए गये शत-प्रतिशत माल के साथ डिग्री कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया। खबर लिखे जाने तक अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।