54
देहरादून: त्योहारों पर जहां खुशियां होती हैं। वहीं, कुछ चुनौतियां भी होती हैं। दफ्तरों में कर्मचारियों की भी त्योहार की छुट्टी होती है। लेकिन, इस बीच वन विभाग से बड़ी खबर है। दिवाली को लेकर कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाईअलर्ट घोषित कर वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वनकर्मियों को लगातार गश्त करने के लिए कहा गया है। दिवाली के मौके पर उत्तराखंड में उल्लू और जंगली-जानवरों के शिकार की आशंका बढ़ जाती है। हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर क्षेत्र अधिक संवेदनशील हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. धीरज पांडेय ने बताया कि वनकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।