51
हरिद्वार: जिलाधिकारी/बाढ़ परिक्षेत्रण प्राधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में उत्तराखण्ड बाढ़ मैदान परिक्षेत्रण क्रियान्वन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में बाढ़ परिक्षेत्रण के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। जिलाधिकारी ने एसडीएम हरिद्वार को निर्देशित किया कि वे अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुये क्षेत्र में आने वाली भूमि का चिह्नीकरण करवाकर दूधियाबन्ध से हरिपुर कला की ओर 100 वर्ष की बाढ़ आवृति रेखा एवं प्रस्तावित बन्ध के मध्य कितनी भूमि रिक्लेम हो रही है एवं प्रस्तावित बन्ध में कितनी भूमि आ रही है, का विवरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि इस क्षेत्र में यदि कोई वन आरक्षित भूमि आयेगी तो उसका नियमानुसार अनापत्ति सम्बन्धी कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर उपाध्यक्ष हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण अंशुल सिंह, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई मंजू, अधीक्षण अभियन्ता जल विज्ञान शोध मण्डल, बहादराबाद, एसडीओ वन प्रभाग, अधिशासी अभियन्ता जल विज्ञान खण्ड बहादराबाद, सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड प्रथम एवं तृतीय, प्रतिनिधि नगर निगम सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।