वाइब्रेंट विलेज चाई, तपोवन, ढाक, कुड़ी खोली, सैलंग, पैनी, बड़ागांव, मेरग एवं नगर पालिका परिषद जोशीमठ में खेलकूद प्रतियोगिताएं सम्पन्न

by intelliberindia
चमोली : जिला प्रशासन एवं खेल विभाग, चमोली द्वारा वाइब्रेंट विलेज में खेलों को बढ़ावा देने, खेलों के प्रति आम-जनता में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ पलायन को रोकने के उद्देश्य से सीमांत गांव चाई, तपोवन, ढाक, कुड़ी खोली, सैलंग, पैनी, बडागांव, मेरग तथा नगर पालिका परिषद जोशीमठ  में 03 एवं 04 नवम्बर, 2023 को खेल मैदान रवी ग्राम जोशीमठ में दो दिवसीय मनोरंजन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ नगर पालिका पार्षद समीर डुमरी द्वारा किया गया।
  1. महिला नीबू-चम्मच दौड में 43 प्रतिभागियों ने भाग लेकर सुनील जोशीमठ की पूनम बिष्ट ने प्रथम, श्रेष्ठी ने द्वितीय व प्रेरणा बहुगुणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  2. महिला वर्ग की तीन टांग दौड में 22 जोड़ियों ने भाग लेकर मारवाडी व रविग्राम की प्रियंका सकलानी व प्रिया देवी ने प्रथम, स्नेहा व कामिनी ने द्वितीय तथा प्रिति भुजवाण व सरस्वती बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  3. महिला वर्ग की रस्सी कूद में 45 प्रतिभागियों ने भाग लेकर रविग्राम की निशा नौटियाल ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय, अनुष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  4. महिला वर्ग की कुर्सी दौड़ में 18 प्रतिभागियों ने भाग लेकर रविग्राम की विनिता सती ने प्रथम, वीना पंवार ने द्वितीय तथा सरस्वती बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  1. पुरूष वर्ग की बोरा दौड में 26 प्रतिभागियों ने भाग लेकर रविग्राम के सूरज ने प्रथम, परसारी के अमन ने द्वितीय एवं डॉडो के सुमित चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
  2. पुरूष वर्ग की तीन टांग दौड में 15 जोड़ियों ने भाग लेकर परसारी के अमन व प्रशान्त ने प्रथम, अर्जुन व सत्यम ने द्वितीय तथा रविग्राम के गौरव व रूद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
  3. पुरूष वर्ग की वालीबाल प्रतियोगिता में 06 टीमों ने प्रतिभाग कर फाइनल मे रविग्राम जोशीमठ की जय मॉ चन्डीका ने बजरंग दल रविग्राम को 25-22 एवं 25-20 से पराजित कर पुरूष वर्ग की वालीबाल का खिताब अपने नाम किया। 
  4. बालक एवं बालिका वर्ग की टेबल-टेनिस प्रतियोगिता के एकल वर्ग में आरव चौहान ने प्रियांशु नेगी को पराजित किया जबकि बालिका एक वर्ग में विभूति चौहान में आकृति विष्ट को पराजित किया। बालक वर्ग के युगल मैच में आरव एवं अरणव बिष्ट की जोड़ी ने सार्थक व प्रियांशू की जोड़ी को पराजित किया जबकि बालिका युगल वर्ग में विभूति चौहान व खूशी की जोड़ी ने पविका एवं अंशिका बिष्ट की जोड़ी को पराजि कर खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिताओ के निर्णायकों की भूमिका में सर्व राकेश कुंवर, अनिल रावत, कुंवर सिंह, भगत सिंह राणा, शैलेन्द्र पंवार, नन्दन सिंह राणा, विजय कुमार अग्रवाल, दीपक तिवारी, धर्मेन्द्र फरस्वाण एवं रमेश पंखोली रहे।
जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रावत ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण जीजीआईसी जोशीमठ की प्राधानाचार्या उर्मिला बहुगुणा द्वारा किया गया। खेल विभाग, चमोली द्वारा समस्त प्रतिभागियों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया गया। मुख्य अतिथि द्वारा जिला प्रशासन, चमोली व खेल विभाग चमोली का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इन प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में खेल विभाग केे सीएओ वीएस चौधरी, उत्तम सिंह, हुकम सिंह नंगी एवं प्रतिभागी, ग्रामों एवं नगर पालिका परिषद की खेल प्रेमी जनता मौजूद रही।
 








Related Posts