सीओ अनुज कुमार ने कोतवाली उत्तरकाशी का किया अर्धवार्षिक निरिक्षण, दिये निर्देश

by intelliberindia
उत्तर काशी (कीर्ति निधि सजवाण): पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार ने  गत शनिवार को कोतवाली उत्तरकाशी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। देर सायं तक किये गए निरीक्षण में उनके द्वारा थाना परिसर, बैरक, कार्यालय, भोजनालय आदि की साफ-सफाई का जायजा लिया गया। कोतवाली के कार्यालय का निरीक्षण करते हुये सभी रजिस्टरों एवं पत्रावलियों का गहनता से अवलोकन कर लम्बित विवेचना/प्रार्थना पत्र/ एवं शिकायतों का गुणदोष के आधार पर निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक एवं विवेचकों को निर्देश दिये गये तथा पत्रावलियों के उचित रख-रखाव हेतु निर्देशित किया गया। मालाखाने का निरीक्षण करते हुये सरकारी सम्पत्ति  का जी0पी0 लिस्ट से मिलान करने तथा लम्बित माल मुकदमाती एवं वाहनों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को पत्राचार करने के निर्देश दिये गये। थाने के आपदा उपकरणों का जायजा लेते हुये उपकरणों सही एवं चालु स्थिति में रखने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान सीओ उत्तरकाशी द्वारा सभी जवानों की शस्त्र हैण्डलिंग भी परखी गयी। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  दिनेश कुमार, उ0नि0 तस्लीम आरिफ चौकी प्रभारी डुण्डा, म0उ0नि0 दीपशिखा चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी, अ0उ0नि0 मनीष कवि सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।
 







Related Posts