सात दिवसीय शिल्प एवं बुनाई महोत्सव का हुआ आगाज, सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्र ने किया उद्घाटन

by intelliberindia

 

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर के सेरा में बुधवार से सात दिवसीय शिल्प एवं बुनाई महोत्सव शुरू हो गया है। जिसका उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी चमोली डॉ. ललित नारायण मिश्र ने किया। इस शिल्प प्रदर्शनी में गढ़वाल के सात जिलों के हस्तशिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है।

भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त (हस्त शिल्प) देहरादून के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस तरह के महोत्सवों से हस्त शिल्पियों को एक दूसरे जिलों के कलाओं को देखने और उनसे सीखने का मौका मिलता है। हमारा प्रयास रहेगा कि आगामी दिनों हस्त शिल्पियों की कलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जाएगी।

हस्तशिल्प देहरादून के सहायक निदेशक नलिन राय ने बताया कि वस्त्र मंत्रालय की ओर से गढ़वाल के सभी जिलों में इस तरह की प्रदर्शनी और बिक्री स्टालों को लगाकर हस्त शिल्पियों को प्रोत्साहित किया जाता है और उनकी ओर से तैयार सामग्री को बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध करवाया जाता है ताकि हस्त शिल्प कला को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि चमोली जिला मुख्यालय में पहली बार इस तरह की प्रदर्शनी लगायी जा रही है जिसमें उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के साथ जिलों के हस्त शिल्पी भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर भारत एवं वोकल फाॅर लोकल को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस मौके पर हस्त शिल्प संवर्द्धन अधिकारी उज्ज्वल कुमार, अजित प्रताप सिंह, नंदन बिष्ट, अब्बली लाल, दर्शन लाल, उषा नकोटी आदि मौजूद थे।

Related Posts