बच्चों को सेहतमंद बनाने के लिए घर का बना पौष्टिक खाना खिलाएं – डॉ. मारूफ

by intelliberindia

रूडकी : बच्चों को सेहतमंद बनाने के लिए घर का बना पौष्टिक खाना खिलाएं, जिससे वह स्वस्थ और तंदुरुस्त रहें। राजकीय यूनानी चिकित्सालय पिरान कलियर के चिकित्साधिकारी डॉ. मारूफ ने आज राजकीय प्राथमिक विधालय में आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडपुर,में बीमारियों के प्रति जागरूकता व यूनानी तथा आयुर्वेद पद्घतियों मे इलाज की संभावनाओं के प्रति जानकारी प्रदान की। डॉ. मारूफ ने बच्चो को स्वच्छता, दैनिक खानपीन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों ,अभिभावकों, शिक्षको को कहा कि बच्चों की आदतें सुधारने को स्वयं उनके रोल मॉडल बनें। पहले अपनी दिनचर्या और खानपान में बदलाव करें। उसके बाद उन्हें वैसा करने को प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि बच्चे के पसंद के खाने को नजरअंदाज न करें, पर साथ ही पौष्टिक खाना खाने को भी बढ़ावा दें। अगर बच्चों को शुरू से ही पोषणयुक्त खाना खिलाया जाए तो उम्र के साथ-साथ उनका शारीरिक विकास भी होगा। साथ ही वे स्वस्थ भी रहेंगे और गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मु. इकराम , शिक्षक संजय वत्स, नितिन कुमार व सुमन चौहान ने समस्त टीम का स्वागत किया।  इस अवसर पर विद्यालय में आयुष विभाग की टीम के सहयोग से छायादार, व फलदार पौधे भी लगाये गये। इस मौके पर डीएलएड प्रशिक्षु राहुल कुमार, कुलदीप राठौर, आंगनबाड़ी छवि शर्मा, अनम, शहराज, तैय्यबा, शन्नो, इशरत आदि अभिभावकगण मौजूद रहे।

Related Posts