252
देहरादून में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विभागों में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान 3.0
देहरादून : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार उसके अधीन आने वाले आकाशवाणी, दूरदर्शन, पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो में 02 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता अभियान 3.0 चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कार्यालयों वो उसके आसपास की सफाई की जा रही है। साथ ही इन कार्यालय परिसरों के अलावा, आसपास के स्थानों से जंगली घास-फूस एवं झाड़ियों की कटाई एवं कूड़ा-करकट की सफाई की जा रही है, बेकार एवं निष्प्रयोज्य सामान की निकासी का कार्य भी इस दौरान किया जा रहा है । स्वच्छता अभियान 3.0 के अंतर्गत इन कार्यालयों में पुरानी फाइल्स के अलावा ई फाइल्स का भी निस्तारण किया जा रहा है। लगभग महीने भर चलने वाले इस अभियान के दौरान अधिकारीयों और कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ भी ली, जिसके अंतर्गत सफाई अभियान को अपने दिनचर्या में शामिल करने, स्वच्छता अभियान में आसपास के लोगों को जोड़ने की शपथ ली गई।
इसी कड़ी में देहरादून में मंत्रालय के अधीन आने वाले इन विभागों के स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी योगेश कुमार बावेजा, महानिदेशक, पत्र सूचना कार्यालय नई दिल्ली ने 17-18 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरान आकाशवाणी, दूरदर्शन, पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो में उनके द्वारा स्वच्छता कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया एवं कुछ विशिष्ट कार्यों हेतु कार्यालय को निर्देशित भी किया गया । उनके द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम को निर्दिष्ट अवधि तक सीमित न रखते हुए पूरे साल भर चलाने का सुझाव भी दिया गया । इस दौरान उत्तराखंड पीआईबी के अपर महानिदेशक विजय कुमार , आकाशवाणी-देहरादून के उत्तराखंड क्लस्टर प्रमुख अशोक सचान सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।