सिद्धार्थ ने किया फीफा कोर्स, बने कोच एजुकेटर

by intelliberindia
 
कोटद्वार । भारत सरकार के शिक्षा तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन तथा भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से फीफा के फुटबॉल फार स्कूल  उपक्रम के अंतर्गत आयोजित ट्रेन थे ट्रेनर छः दिवसीय शिविर 3 से 9 अक्टूबर तक उड़ीसा, बैंगलोर और पुणे में आयोजित कराया गया । इस शिविर में प्रत्येक प्रदेश और केंद्र शासित राज्यों से दो-दो प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया । घमंडपुर कोटद्वार निवासी सिद्धार्थ रावत ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया । अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत ने सिद्धार्थ को बधाई प्रेषित करते हुए जानकारी दी कि 211 राष्ट्रों के साथ विश्व के सबसे बड़े खेल संगठन फेडरेशन दे इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन ने भारत  के कोने-कोने तक फुटबॉल को  पहुचाने के लिए देश के तकरिबन 700 जनपदों में विद्यालयों के माध्यम से बच्चों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है । फीफा प्रशिक्षक इटली के अल्बर्टो जेकोमिनी और मेल्विन मेंडी ने प्रशिक्षण दिया कि दूर दराज विद्यालय में  विषम परिस्थितियों में संसाधनों के अभाव में किस तरह, फुटबॉल का आयोजन कराया जाए इस संदर्भ में ट्रेनर्स को ट्रेनिंग दी गई है ।

Related Posts