49
हरिद्वार : जिला प्रशासन हरिद्वार जनपद के सभी सम्मानित नागरिकों से अनुरोध किया है कि वर्तमान में इजराइल एवं फिलिस्तीन के मध्य चल रहे युद्ध के दौरान यदि जनपद हरिद्वार से किसी का कोई परिजन इजराइल / फिलिस्तीन में निवासरत हो / यात्रा में हैं /या फँसे हैं, तो आप उनकी स्वदेश वापसी के लिए जनपद हरिद्वार के आपदा कन्ट्रोल रूम के आपातकालीन नंबर 112, टेलीफोन नम्बर- 7055258800, 9068688840, 01334-223999 तथा टोल फ्री नम्बर 1077 पर सम्पर्क कर सकते हैं l